रामपुर, सितम्बर 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के कुतुब मियां फाटक निवासी खालिक रजा खां का स्टेट बैंक हाउस के पास एक मकान है। यह मकान उसने राजीव गुप्ता को दे रखा है। इसका रेंट एग्रीमेंट है। खालिक का कहना है कि रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद जब उसने मकान खाली करने को कहा तो उसके साथ मारपीट की गई साथ ही नौ हजार रुपये भी छीन लिए। उसका कहना है कि राजीव ने यह मकान किसी और को किराए पर दे रखा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...