मेरठ, जुलाई 20 -- कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय खैरनगर की पासपोर्ट वाली गली में मकान के विवाद को लेकर एक परिवार पर पड़ोसी ने हमला कर दिया। थाना पुलिस ने आरोपी को थाने से बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। सराय खैरनगर पासपोर्ट वाली गली निवासी बुजुर्ग महिला गीता रानी ने शनिवार को एसएसपी दफ्तर पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती 16 जुलाई को पड़ोसी तरुण पटेल ने उनके साथ गाली गलौज कर दी थी। विरोध करने पर तरुण ने अपनी पत्नी और साढू के साथ मिलकर घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया था। बुजुर्ग महिला सहित उसका बेटा शुभम बहू रांची घायल हो गए थे। पूरी घटना को पीड़ित परिवार ने मोबाइल में कैद कर लिया था। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी को थाने से बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। इसी को लेकर बुजुर्ग महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मा...