हापुड़, नवम्बर 20 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी एक व्यक्ति के मकान के बाहर खड़ी कार वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी करके ले गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी इकरामुद्दीन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी क्रेटा कार को घर के सामने 16 नवंबर की रात को खड़ी की थी। अगले दिन सुबह के समय जब पीड़ित उठा तो कार गायब थी। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...