उरई, नवम्बर 7 -- जालौन। कोतवाली अंतर्गत के ग्राम हीरापुर में मकान के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झगड़ा करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम हीरापुर निवासी आराधना उर्फ नेकसी पत्नी छविलाल ने पुलिस से शिकायत की थी कि गांव का नीरज कुमार उन्हें उनके मकान पर कब्जा नहीं करने दे रहा है, जिसके कारण दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और नीरज कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नीरज कुमार को मौके से पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले आई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई अमल में...