अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- सैदापुर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बरौली निवासी प्रभाकर सिंह उर्फ बिकानू गयासपुर गांव के पास सड़क किनारे अपने खेत में घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। ट्रैक्टर, बाइक व अन्य सामान घर के सामने पोर्च में खड़ा रहता है। मंगलवार की रात परिवार के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। इसी बीच रात में किसी समय चोरों ने मौका पाकर पोर्च में खड़ी बाइक गायब कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। चोरी की घटना से पुलिस के गस्त की पोल खुल गई है। सम्मनपुर क्षेत्र में चोर आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...