फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद, संवाददाता। मकान के आगे खरंजा लगाने को लेकर एक पड़ोसी के बेटे ने पड़ोसन के साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि हमलावर के माता-पिता ने उसे जाति सूचक शब्दों से पुकारा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रतापगढ़ फेस-2 सेक्टर-56 निवासी सुखबीर की पत्नी खुशबू ने बताया कि वह अपने घर के सामने नीचा हिस्सा है, जहां पर पानी भरता था। जहां पर उन्होेंने खरंजा लगवाया। जिसका उसके पड़ोसी यशवीर, उसकी पत्नी आरती व उसके बेटे निशांत ने विरोध किया। खुशबू का आरोप है कि यशवीर व उसकी पत्नी आरती ने उसे जाति सूचक शब्द कहे और उनके बेटे निशांत ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...