गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम की मियांवाली कॉलोनी में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 11:36 बजे, प्लॉट नंबर 9ए के दूसरी मंजिल पर आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भीमनगर की दमकल टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग इतनी भीषण थी कि मकान के दूसरे तल पर रखा घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि इस आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने से पहले ही घर के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि यह घटना एक बार फिर बिजली के उपकरणों के रखरखाव और शॉर्ट-सर्किट से बचाव के उपायों की आवश्यकता ...