बागपत, अप्रैल 22 -- कस्बे के मोहल्ला चक्रसेनपुर में सोमवार को रेलवे पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा। मकान में रेलवे लाइन को अवैध रूप से दीवार के भीतर चिनवा देने की शिकायत पर कार्रवाई की गई। कस्बे में एक मकान में रेलवे लाइन को दीवार में चिनवा देने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मौके पर नाप-तोल कर जांच की, जिसमें शिकायत सही पाई गई। बताया गया है कि मकान की दीवार में रेलवे लाइन लगी हुई थी, जिसे अब हटवाने के लिए रेलवे पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि मकान में अवैध रूप से रेलवे संपत्ति को चोरी कर प्रयोग किया गया है। इसे जल्द ध्वस्त कर रेलवे लाइन को निकाला जाएगा। छापे के दौरान मकान में रहने वाले लोग मौके से फरार हो गए। रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की तैयारी...