अलीगढ़, सितम्बर 13 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव बसई में गुरुवार को भरभराकर गिरी एक निर्माणाधीन मकान की दीवार के नीचे दबकर मकान मालिक की मौत हो गई। दीवार गिरने की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और मकान मालिक को निकाला, जब तक उसकी मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर पहुंची लोधा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव बसई निवासी सुनील (38) पुत्र दीपचन्द्र के परिजनो ने बताया कि इनके मकान का निर्माण चल रहा था, गुरुवार को शाम छः बजे के करीब की घटना है मकान के पीछे के हिस्से की बाहरी तरफ 10 फीट गहरे गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ था, लगातार हुई बारिश के कारण मकान की दीवार भीगी हुई थी सुनील अपने मकान की दीवार के बराबर में मिट्टी खोद रहे थे अचानक दीवार गिर गई और दीवार के नीचे दबकर उनकी मौके पर मौत हो गई। आवाज...