मुजफ्फर नगर, मई 15 -- थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा खुर्द मे गुरुवार सुबह एक दो मंजिला मकान की बल्ली ईंट से बनी छत व सीमेंट का झज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में परिवार के एक युवक को गम्भीर चोट आई है, जिसको बघरा समुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया है गांव सैदपुरा खुर्द निवासी कल्लू सैनी जो कि ई रक्शिा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। गुुरवार को सुबह के समय करीब आठ बजे कल्लू की पत्नी शर्मष्ठिा जंगल मे गई हुई थी व लड़की आकांक्षा अपने पिता कल्लू के साथ बाहर सड़क पर खड़ी थी। उसी समय कमरे की ईंट बल्ली की छत औऱ सीमेंट का झज्जा भरभराकर बरामदे की छत पर गिर गया। जिससे बरामदे की छत भी ऊपर के कमरे की छत के साथ गिर गई। उस समय कल्लू का बेटा अनमोल घर के अंदर ही अहाते में नल पर मुँह हाथ धो रहा था। ...