गुड़गांव, नवम्बर 15 -- दर्दनाक:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सूर्या विहार कॉलोनी में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक किराए के मकान की पहली मंजिल की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में मलबे में दबकर 36 वर्षीय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार तड़के करीब चार बजे हुआ। सूर्या विहार कॉलोनी स्थित मकान की पहली मंजिल की छत गिरते ही उस पर रखी हजार लीटर की पानी की टंकी भी फट गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। कमरे में सो रही 36 वर्षीय सुनीता देवी मलबे के नीचे दब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। कमरे में उनके साथ सो रहे उनके 15 वर्षीय बेटी और 17 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि सुनीता देवी के पति बाल-बाल बच...