बरेली, अगस्त 3 -- सिरौली में शनिवार सुबह एक मकान की छत गिर जाने से घरेलू सामान बर्बाद हो गया। इस दौरान परिवार बाल-बाल बच गया। सिरौली के मोहल्ला मुराव टोला के सुलेमान मलिक के मकान की छत कच्ची थी। शनिवार की सुबह बूंदाबांदी के दौरान अचानक भरभरा कर गिर गई। छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। गनीमत रही कि जब छत गिरी तो पूरा परिवार घर के आंगन में बैठा हुआ था। सुलेमान ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं जिससे उनका परिवार का भरण पोषण होता है। उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। उनका मकान आज भी कच्चा है। पीड़ित परिवार ने मुआवजा की मांग की है। मकान की छत गिर जाने के बाद परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...