मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- चरथावल। ग्राम दहचन्द में लगातार हो रही बरसात के कारण एक ग्रामीण के मकान की कच्ची छत अचानक भरभरा कर गिर गयी। परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचायी। मलबे में दबने से पीड़ित का हजारों रूपये का सामान नष्ट हो गया। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दहचन्द निवासी प्रदीप का पुराना कडियों का मकान था। वह स्वजन के साथ इस मकान में रहता था। कई दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण मंगलवार की दोपहर अचानक प्रदीप के मकान की छत भरभरा कर गिर गयी। परिवार के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचायी।छत के मलबे में दबने से मकान में रखा हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया।छत गिरने से पीड़ित के सिर पर छत का साया नही रहा। भाकियू भाकियू अराजनीतिक के नेता काला प्रधान चौकडा ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना अधिकारियों को देकर जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाये जाने ...