बगहा, जनवरी 5 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता बानुछापर थाना क्षेत्र के पादरी दुसैया के कुमार शशि शेखर के नर्मिाणाधीन मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने पानी का मोटर समेत बढ़ई म्त्रिरी के 45 हजार रुपये मूल्य के औजार को चुरा लिया है। मामले में न्यू बस स्टैंड सरस्वती नगर निवासी कुमार शशि शेखर ने बानुछापर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कुमार शशि शेखर ने पुलिस से बताया है कि वे पादरी दुसैया चर्च रोड में नया मकान बनवा रहे हैं। विगत 29 दिसंबर की रात चोरों ने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर पानी का मोटर, राइडर मशीन, ड्रिल मशीन, कट्टर, गलेंडर, रंदा मशीन, तीन मंडल बिजली का तार चोरी कर लिया। उन्होंने पुलिस से बताया है कि इसके पहले भी पानी का मोटर और राजम्त्रिरी का वाइब्रेटर मशीन की चोरी हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

हिंदी हिन्...