देवरिया, जनवरी 3 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भटौली बुजुर्ग में गुरुवार की रात मकान का ताला तोड़ कर चोर करीब तीन लाख का जेवर व नकदी चुरा ले गए। सूचना पाकर रिश्तेदारी से लौटी मकान मालकिन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी है। गौरीबाजार के करमाजीतपुर निवासी परमेश्वर यादव भटौली बुजुर्ग खरोह चौराहे पर मकान बना कर परिवार के साथ रहते हैं। मकान में किराएदार भी रहते हैं। वह कमाने के लिए बाहर गए हैं। गुरुवार को उनकी पत्नी रिंकी देवी व किराएदार महिला अंजनी दोनों अपने-अपने मायके चली गईं। शुक्रवार सुबह मकान का ताला टूटा देखा आसपास के लोगों ने मकान मालिक को मोबाईल से फोन कर सूचना दिया। आननफानन में रिंकी घर पहुंची तो कमरों का ताला टूटा पड़ा था। घर के भीतर सामान बिखरा था। घर के समीप अटैची तोड़ कर फेकी गई थ...