गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादनगर। थानाक्षेत्र के गांव मनौली में मकान का ताला तोड़कर सवा लाख रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गांव मनौली निवासी सोनू शर्मा ने बताया कि वह परिवार सहित 16 दिसंबर को बाहर गए थे। जब वह शनिवार को वापस आए तो मकान का मेन गेट का ताला टूटा मिला और सारा सामान बिखरा था। बदमाश घर के अंदर रखी 1.30 लाख रुपये की नकदी, सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान ले गए। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...