गाज़ियाबाद, जून 28 -- मोदीनगर। नगर के संजयपुरी कॉलोनी स्थित जीडीए कॉलोनी में कमरे का ताला तोड़कर नकदी ,जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। संजयपुरी कॉलोनी स्थिज जीडीए कॉलोनी में हरिओम उपाध्याय परिवार सहित रहते हैं। वह परिवार सहित रिश्तेदारी में मिलने गए थे। जब वापस आए तो उनके मकान का ताला टूटा पड़ा था। हरिओम उपाध्याय ने बताया कि बदमाश नकदी, जेवरात व घर में रखा कीमती सामान चोरी करके ले गए। जब कॉलोनी में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें चोरी की वारदात सामने आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...