मिर्जापुर, अगस्त 31 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सगबना गांव में बीती रात चोर घर का ताला तोड़कर बक्सा समेत आभूषण और बर्तन चुरा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं क्षेत्र में चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। गांव निवासी घनश्याम पाल का परिवार घर में अलग-अलग कमरों में सोया था। इसी बीच चोर घर में घुस गए। चोरों ने सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों के कमरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद एक कमरे का ताला तोड़कर बक्सा समेत आभूषण, बर्तन और अन्य सामान उठा ले गए। सुबह नींद खुलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया। घर से कुछ दूरी पर टूटा बक्सा मिला, लेकिन आभूषण गायब थे। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना क...