प्रयागराज, अप्रैल 25 -- बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने करीब एक लाख रुपये नकद, जेवर और अन्य समान उड़ा दिए। मकान मालिक ने फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मंदाकिनी विहार कॉलोनी मलाक हरहर में रमेश चंद्र सरोज का मकान है। दो दिन पहले परिवार सहित घर में ताला बंदकर किसी काम से लखनऊ चले गए थे। सूने मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे, आलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर एक लाख रुपये, दो लाख कीमत के जेवर समेत अन्य समान चोर समेट ले गए। परिवार सहित घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...