रामनगर, अगस्त 11 -- लालकुआं, संवाददाता। सेंचुरी पेपर मिल क्षेत्र में सुरक्षा अधिकारी प्रताप सिंह धौनी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों की नकदी और सोना चुरा ले गए। घटना बीते आठ अगस्त की है, जब मकान मालिक के पड़ोसी ने फोन कर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा होने की सूचना दी। मकान संख्या ए 3/34 सेंचुरी स्थित है। पुलिस को दी तहरीर में प्रताप सिंह ने बताया कि वे सात अगस्त की शाम परिवार समेत बरेली गए थे। आठ अगस्त की सुबह सूचना मिलने पर लौटे तो देखा कि दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब पांच लाख रुपये नकद, 16 तोला सोना, जिसमें मंगलसूत्र, ईयर रिंग, नथ, सोने की अंगूठियां, डायमंड रिंग, सोने के सिक्के और चांदी के सामान समेत कीमती ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलि...