प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- सैफाबाद। इलाके के भुसहर निवासी महेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीती रात उनके नए मकान पर घर के बच्चे सो रहे थे। मध्य रात्रि में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर भीतर रखे दो बड़े बॉक्स खंगाल लिए। चोरों ने करीब दो लाख रुपये सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह बच्चों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। यूपी-112 मौके पर पहुंची। चोरी की सूचना इलाके की नारंगपुर चौकी पर भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...