लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मकान दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनघ शुक्ल से 90 लाख रुपये हड़प लिए। अधिवक्ता ने 12 लोगों के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक अधिवक्ता अनघ गोमतीनगर विश्वास खंड के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से कृष्णानगर में राजेंद्र प्रसाद के मकान में किराए पर रह रहे हैं। अधविक्ता का आरोप है कि नवंबर 2019 में उन्होंने राजेंद्र से उनकी मकान बिक्री की बात तय हो रही थी। सौदा 90 लाख रुपये में तय हुआ था। जनवरी 2020 तक आठ लाख रुपये बयाना भी दे दिया था। इसके बाद भी कई किस्तों में लाखों रुपये दिए। भुगतान बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं की। दबाव बनाने पर राजेंद्र ने बताया कि वह कुछ दिन बीमार रहे। बीमारी का फायदा उठाकर परिवारीजनों ने म...