हापुड़, मई 1 -- सिंभावली। पुराने मकान से सामान निकालने के दौरान छज्जा गिरने से एक महिला दब गई। परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर गोसाई निवासी प्रवीन कुमार की 35 वर्षीय पत्नी प्रवेश देवी अपने पुराने मकान से मंगलवार रात घरेलू सामान शिफ्ट कर रही थी। इसी दौरान जर्जर छज्जा भरभराकर उसके ऊपर गिर गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल महिला को मलबे से निकाला। परिजन उसे निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर ले गए। जहां उपचार करने के महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका तीन बच्चों की मां थी। एसओ सुमित तोमर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...