साहिबगंज, जून 26 -- कोटालपोखर पक्का मकान के छत को ड्रील मशीन से तोड़ने के दौरान संतुलन खो देने से नीचे गिरकर मयूरकोला के उदय ठाकुर (35) दाहिना पैर टूट गया । उधर, घटना की खबर सुनते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मिस्त्री को पाकुड़ में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गये । प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए कोलकोता भेज दिया । सड़क चौड़ीकरण के लिए बरहरवा सीओ की ओर से कोटालपोखर बाजार के लोगों को मकान हटाने के लिए नोटिस जारी करने के बाद लोग अपने-अपने मकान को तोड़वा रहे हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...