गुड़गांव, सितम्बर 11 -- गुरुगाम। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपी ने नक्शे के उल्लंघन पर मकान का कब्जा प्रमाण पत्र रद्द किया है। साथ ही साथ तहसीलदार को इस मकान की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने के लिए पत्र लिख दिया है। पिछले साल जून माह में सुशांत लोक एक के सी ब्लॉक में मकान नंबर 663 का कब्जा प्रमाण पत्र आर्किटेक्ट लक्ष्मण पांडेय ने जारी किया था। डीटीपीई कार्यालय ने निरीक्षण के दौरान पाया कि इस मकान में नक्शे और कब्जा प्रमाण पत्र का उल्लंघन हुआ है। इस मकान में स्टिल्ट पार्किंग में अवैध निर्माण हो गया। बिना मंजूरी के व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन शुरू हो गया। डीटीपीई ने इस मकान के मालिक को कारण बताओ नोटिस देकर स्थिति के बारे में डीटीपी कार्यालय को अवगत करवाया था। डीटीपी प्रवीण चौहान ने इस मकान का कब्जा प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है।

हिं...