लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट के मटियारी में अमित राय के मकान पर कुछ लोगों ने कब्जे की कोशिश की। सफल नहीं हुए तो आरोपियों ने पांच लाख रंगदारी मांगी। पीड़ित ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अमित राय ने बताया कि उन्होंने मटियारी में एक प्लॉट खरीदा था। प्लॉट पर मकान बनवाकर और अपने नाम पर बिजली कनेक्शन लेकर वह गाजीपुर लौट गए। आरोप है कि चिनहट का रहने वाला अरमान उनके मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। विरोध करने पर उसके साथी प्रॉपर्टी डीलर शोएब और प्रांशु धमकाते रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि 31 अक्तूबर को वह गाजीपुर से मटियारी स्थित मकान पर पहुंचे थे, तभी वहां शोएब और प्रांशु भी आ गए। इन लोगों ने मकान अरमान का बता कर धमकी देने लगे। आरोपियों ने उनसे पांच रुपये की रंगदारी मांगी। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मुकद...