लखनऊ, नवम्बर 19 -- ठाकुरगंज के रज्जबगंज खंजर तकिया कब्रिस्तान के पास व्यवसायी मोहसिन के मकान में पहले तल पर आग लग गई। आग की लपटें विकराल हो उठी। आग बुझाते समय मोहसिन चपेट में आने से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, गुड़ंबा में 23 नंबर चौराहे के पास फल की दुकान में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग से दो दुकानें जल गईं। खंजर तकिया कब्रिस्तान के पास रहने वाले मोहसिन व्यवसायी हैं। बुधवार दोपहर वह घर में थे। इस बीच पहले तल पर धुआं और लपटें निकलती देख पड़ोसियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मोहसिन कमरे से भागकर बाहर आए। पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। इस बीच एकाएक लपटें बढ़ी। चपेट में आने से मोहसिन झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चौक फायर स्टेशन से एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार दमकल कर्मियों के साथ पहुंचे। आग की लपटें...