बरेली, नवम्बर 13 -- नवाबगंज। ठंड शुरु होने के साथ ही चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। सोमवार रात चोरों ने दो बंद मकानों के ताले तोड़कर उनमें रखा सामान और जेवरात चोरी कर लिए। क्षेत्र के गांव हरदुआ किफायतुल्ला निवासी रईस अहमद ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि वह जयपुर में रहकर कारचोबी का काम करते हैं। मंगलवार रात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इसी गांव के रेहान दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है। चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़कर जेवरात व अन्य सामान चुरा लिया। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...