बागपत, जनवरी 15 -- छपरौली। गुरुवार को पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण दल भारत वर्ष के सदस्यों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय कन्या विद्यालय स्थित में पौधरोपण एवं वितरण किया। मकर सक्रांति पर विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को पौधे भेंट कर पर्व मनाया गया। दल के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह ने अभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। पौधा रोपण कार्यक्रम के बाद बालिकाओं को मूंगफली और तिलसकरी को प्रसाद के रूप में वितरण किया। इस अवसर पर वार्डन नीलम तोमर, मधु, मंजू मलिक, मंजू चौहान, पूनम रानी दीपिका, वसुंधरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...