हरदोई, जनवरी 14 -- बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम का राजघाट आस्था का संगम बना हुआ है। मिनी कुंभ के रूप में जानी जाने वाली रामनगरिया में हजारों की संख्या में लोग कल्पवास करने के लिए पहुंच गए हैं। परंपरा के मुताबिक आज मकर संक्रांति के स्नान के साथ विधिवत रूप से कल्पवास की शुरुआत हो जाएगी। बुधवार सुबह सैकड़ों लोगों ने जयकारे लगाते हुए गंगा में डुबकी लगाई। गंगा किनारे पूजा पाठ कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। सीओ रवि प्रकाश सिंह, कोतवाल अरविंद राय, बीडीओ सौरभ पांडेय राजघाट पर पहुंचे। प्रशासन ने स्नान घाट पर सुरक्षा के इंतजामों को अंतिम रूप दिया। रामनगरिया क्षेत्र में सफाई और पानी की व्यवस्था के लिए हैंडपंप लगाने की टीम पहुची। एसडीएम ने बताया कि गुरुवार को मकर सक्रांति पर बड़ी संख्या में लोग स्नान करेंगे। बताते चलें कि मकर संक्रांति के दिन...