बुलंदशहर, जनवरी 15 -- क्षेत्र के गांव नयाबास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को सामूहिक सहभोज कराया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने कहा कि संक्रांति का अर्थ क्रांति से है प्रत्येक व्यक्ति को इस दिन अपने जीवन में एक नया परिवर्तन करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन सभी छात्र छात्राओं व ग्रामीणों के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में भानू सिंह, कृष्णपाल सिंह, देवेंद्र वर्मा, सोनू शर्मा, नारायण सिंह, सरिता, रीना, राजकुमारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...