गढ़वा, जनवरी 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कसौधन वैश्य समाज गढ़वा के द्वारा डॉ भोला कश्यप के आवास पर कश्यप मुहल्ला में मकर संक्रांति के अवसर पर वनभोज का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप में वर्तमान में अमेरिका में निवास कर रहे डॉ भोला कश्यप उपस्थित थे। समाज के द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्य समाज के वरिष्ठ नागरिक त्रियोगी नारायण कश्यप के द्वारा 11.45 बजे कराने का निर्णय लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के जो भी प्रतिभागी उच्च स्तर के एग्जाम पास कर नौकरी मिली है उन्हें समाज के द्वारा 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। समाज के जमीन पुरानी बाजार में 28 फरवरी को भूमि पूजन का कार्य कर धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। उसके लिए आठ सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। नवगठित कमेटी में उमेश कश्यप ...