मोतिहारी, जनवरी 14 -- मोतिहारी। आज मनाए जानेवाले मकर संक्रांति को लेकर नगर से लेकर गांवों तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकतर लोग लाई, तिलकुट, गुड़ व चिउरा आदि की खरीदारी पूरी कर चुके हैं । दही के ऑर्डर दिये जा चुके हैं। घरों में चहल-पहल बढ़ गयी है। शहर से लेकर गांवों तक सजी हैं तिलकुट की दुकानें : मकर संक्रांति को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों तक तिलकुट की दुकानें सज गई हैं। बाजार में पर्व को लेकर चारों तरफ रौनक दिखाई दे रही है। लोग तिल, चिउरा, लाई आदि की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, तिलकुट की सोंधी खुशबू से नगर के बाजार महक उठे हैं। घरों में भी चल रही है तैयारी : संक्रांति पर घरों में चहल-पहल बढ़ गयी है। लोग अपने-अपने तरीके से लाई व तिलवा बनाने व खाने-खिलाने के लिए बादाम, गुड़, तिल व लाई की खरीदारी खूब कर रहे हैं। अधिकत...