जामताड़ा, जनवरी 15 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के अवसर पर चाकरी स्थित श्री कृष्ण गौशाला में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने अपने वजन के अनुसार गाय का चारा दान किया। इस समझ में जानकारी देते हुए कपूर नारनोलीया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गौशाला में तुला दान कार्यक्रम होता है और उससे जो गाय का अनाज इकट्ठा होता है उसे गौशाला के गाय को खिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन दान करने का विशेष महत्व है यही कारण है कि आज मकर संक्रांति का अवसर पर तुलादान कार्यक्रम हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...