बदायूं, जनवरी 16 -- उझानी, संवादददाता। मकर संक्रांति के पर्व के उपलक्ष्य में नगर भर में जगह-जगह खिचड़ी भोज और भंडारों का आयोजन किया गया। नगर की पुरानी मंडी स्थित शिव मंदिर परिसर में श्री गिरिराज महाराज का 17वां विशाल भंडारा आयोजित हुआ। इसमें विश्वनाथ मेहर, अखिल अग्रवाल, रतन जिंदल, राहुल शंखधर, राजीव गोयल, पवन बेसन, शंकर गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह और अजय अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे। वहीं बिल्सी रोड पर नगर युवा मंडल की ओर से मनीष चौहान, संतोष महेश्वरी, राजीव शर्मा, अंकित बघेल, संजय चतुर्वेदी और संतोष भूषण द्वारा चाय और खिचड़ी का वितरण किया गया। इसके अलावा राजरानी सरस्वती शिशु मंदिर, संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी सहभोज का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...