बदायूं, जनवरी 16 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। जिले भर में मकर संक्रांति का पर्व खिचड़ी बांटकर धूमधाम से मनाया गया। मकर संक्रांति पर्व पर लोगों ने जरूरतमंद लोगों को खाने पीने की सामग्री के अलावा कपड़े आदि देकर दान पुण्य कमाया। खिचड़ी वितरण शहर से लेकर देहात में किया गया। खिचड़ी के साथ ही लोगों को चटनी एवं भुनी हुयी मिर्च के साथ ही आचार परोसा गया। मकर संक्रांति पर्व पर शुभकामनायें देने का सिलसिला भी जारी रहा। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये भी अपने शुभचिंतकों को बधाई दी। मकर संक्रांति पर्व पर बच्चों के साथ ही बड़े लोगों ने भी पतंग उड़ाकर खूब मस्ती की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...