बुलंदशहर, जनवरी 15 -- नगर की खत्रीवाड़ा बस्ती में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हवन-पूजन के उपरांत तिल सकड़ी एवं खिचड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र शर्मा (सह जिला कार्यवाह) रहे। हवन कार्यक्रम में नगर संघचालक अनिल मोगा, एस.एन. शर्मा, मनोज नगर, सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रेमचंद, ऋषभ (नगर संयोजक बजरंग दल), विनोद (विभाग परिवार प्रबोधन प्रमुख), ओपी कर्दम, इंद्रा सहित बस्ती के अनेक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।हवन का आयोजन ईश्वर सिंह एवं विवेकानंद द्वारा आर्य पद्धति से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने सामाजिक समरसता एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों की भ...