मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा। साई कृपा प्रेरणा एजुकेशन द्वारा मकर संक्रांति का पर्व काली मंदिर टैंक चौराहे पर सामाजिक सेवा के रूप में मनाया। संस्था के सदस्यों द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को मूंगफली और रेवड़ी का वितरण किया गया। संस्था का मानना है कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ पर्व की खुशियां बांटना ही सच्ची मानवता है। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं शैक्षिक सेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। संस्था सचिव डॉ. नीता सिंह और अध्यक्ष सुधा ने यह निर्णय लिया है कि समाज हित के लिए हम अपनी संस्था के द्वारा गरीबों के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे और सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...