मधेपुरा, जनवरी 11 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।मकर संक्रांति को महज तीन दिन शेष बचा है। पर्व को लेकर तैयारी विगत कई दिनों से जारी है। मकर संक्रांति के दिन चूड़ा-दही, गुड़ और तिलकुट खाने की परंपरा के चलते हाट-बाजारों में गुड़ और तिलकुट की खरीदारी के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है। गया जी के प्रसिद्ध तिलकुट के लिए लोग मुंहमांगा दाम अदा कर रहे हैं। व्यवसाई मंटू साह, टुनटुन साह और प्रभाष साह ने बताया कि गया जी के तिलकुट का स्वाद ही अलग है। उतनी दूर से तिलकुट लाने में बहुत खर्च हो जाता है। फिर भी लोगों की मांगों की पू्त्ति के लिए तिलकुट लाना पड़ता है। मौजूदा समय में गुड़ और खांडसारी मिलों के बंद हो जाने से लोगों को गुड़ के जायके के लिए पड़ोसी सूबे यूपी पर निर्भर रहना पड़ता है। चूड़ा मिलों पर विगत कई दिनों से देर शाम तक लोगों की लंबी लाइनें लगी रहती है। बा...