गौरीगंज, जनवरी 13 -- जगदीशपुर। मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व रामलीला मैदान जगदीशपुर में कंबल वितरण एवं खिचडी भोज का आयोजन हुआ। जिला पंचायत सदस्य सोनू यज्ञसैनी के आयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि गरीबों की मदद करना सबसे पुण्य का कार्य है। उन्होंने सनातन धर्म को कायम रखने पर जोर दिया। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा सबका साथ सबका विकास के नारे से जुड़ी है। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख तिलोई मुन्ना सिंह, राजेश विक्रम सिंह, राकेश सिंह, पूर्व विधायक तेजभान सिंह, आलोक तिवारी चेयरमैन हैदरगढ़, मान सिंह राठौर प्रधानाचार्य, सतीश कौशल, पीके सिंह, प्रदीप सिंह थौरी, घनश्याम चौरसिया, अशोक मौर्या कोआपरेटिव बैंक डायरे...