औरैया, जनवरी 14 -- दिबियापुर, संवाददाता। सुदिति ग्लोबल एकेडमी में बुधवार को मकर संक्रांति एवं लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर पूरी तरह उत्सवमय माहौल से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधानाचार्या कंचन लता तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यार्थियों ने दोनों पर्वों से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें बच्चों ने लोकगीत, नृत्य और पारंपरिक रीति-रिवाजों का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में प्राधानाचार्या कंचन लता तिवारी ने कहा कि मकर संक्रांति और लोहड़ी भारतीय संस्कृति, परंपरा और आपसी भाईचारे के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व समाज में समरसता, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश देते हैं। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थिय...