बिहारशरीफ, जनवरी 7 -- 14 से 21 जनवरी के बीच आयोजित राजकीय मेला राजगीर, निज संवाददाता। 14 से 21 जनवरी तक लगने वाले राजकीय मकर मेला की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। बुधवार को मेला सैरात क्षेत्र के यूथ हॉस्टल परिसर में मकर मेला सांस्कृतिक मंच व सह पंडाल निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। सात दिवसीय मेले में कृषि व पशु मेला का स्टॉल भी लगाया जाएगा। जर्मन हैंगर स्टाइल में पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल निर्माण ने बताया कि मुख्य मंच की लंबाई 50 तो चौड़ाई 40 फीट रहेगी। इसमें लोगों के बैठने के लिए 1000 कुर्सियां लगायी जाएगी। अलग से डी एरिया व वीआईपी गैलरी में बनायी जाएगी। मंच के एक ओर कृषि मेला के लिए 10 स्टाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके पास ही पशु प्रदर्शनी सह मेला का स्टाल लगाया जाएगा। जबकि मंच के दूसरी ओर लघु उद्योग सह उत्पाद से जुड़े ग्राम...