बगहा, अक्टूबर 14 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। धनहा थाना पुलिस ने रविवार की शाम मकरी गांव के सरेंह से 69 बोतल देशी शराब के साथ एक बाईक को जप्त किया है। साथ ही शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी में मकरी गांव के सरेंह में एक बाईक सवार को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में बाईक से 69 बोतल देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि, शराब के साथ बाईक को जप्त कर लिया गया। वही शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि, शराब कारोबारी की पहचान मकरी गांव निवासी इंद्रजीत राम के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...