भागलपुर, अप्रैल 19 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चंपानगर स्थित मखदूम शाह की दरगाह पर सोमवार को वार्षिक उर्स के मौके पर मजार पर चादरपोशी की गई। 434वें उर्स के मौके पर दरगाह पर स्थानीय लोगों के अलावा शहर के अन्य इलाकों से भी लोग पहुंचे और चादरपोशी की। इस दौरान वार्ड सात के पार्षद मो. नेजाहत अंसारी ने बताया कि हर वर्ष उर्स मुबारक के मौके पर मानवता व इंसानियत के प्रतीक बाबा मखदूम शाह की दरगाह पर अकीदतमंद सजदा करने आते हैं। लखनपुर शरीफ के रहने वाले हजरत सैयद शाहबाज आलम मखदूमी ने बताया कि इस मौके पर आवाम की हिफाजत को अल्लाह की बारगाह में दुआएं मांगी गई। उन्होंने बताया कि इस मकबरे को बने हुए आज 434 वर्ष पूरे हो गए हैं। मौके पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, एसआई शकील अंसारी, भवेश यादव, शाने अब्दुल करीम, देवाशीष बनर्जी, सिकंदर आजम, इस्माईल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.