गिरडीह, नवम्बर 20 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा गांव निवासी 29 वर्षीय मजदूर संदीप दास की मौत बुधवार को कोलकाता में हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया कि संदीप दास कोलकाता में अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर भरन पोषण करता था। इसी क्रम में बुधवार को अचानक उनका निधन हो गया। बताया कि उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...