खगडि़या, मई 25 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठूठी निवासी निखिल कुमार ने शनिवार को चौथम थाना में आवेदन देकर सरसवा निवासी पर मकई लूटने का आरोप लगाया है। चौथम थाना में दिए गए आवेदन में विनय कुमार सिंह के पुत्र निखिल कुमार ने बताया कि उसका दो बीघा जमीन सरसावा मौजा में है। जिसमें हमने मकई लगाया था। जिसको लेकर मोहम्मद खालिद द्वारा विवाद करने पर जनता दरबार में मेरे द्वारा आवेदन दिया गया था। जहां अंचलाधिकारी द्वारा दोनों पक्ष को खेत पर जाने से रोक लगा दिया गया था। लेकिन बीते 22 मई को एकाएक मोहम्मद खालिद, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद सबदर, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद अहद, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद गुलसाद, शंभू राम, फुदन राम, पवित्र चौधरी, मोहम्मद फिरोज व प्रभास चौधरी सभी अपने हाथ में हरवे हथियार से लैस होकर आया और आते ही गाली गलौज ...