किशनगंज, अप्रैल 27 -- पौआखाली, एक संवाददाता। पौआखाली थाना क्षेत्र में डुमरिया पंचायत के आदिवासी टोला गांव में शनिवार दोपहर एक बुजुर्ग का शव मकई के खेत से बरामद हुआ। मृतक की पहचान डुमरिया पंचायत के सिंगारमनी वार्ड नंबर 10 निवासी सत्यवान मुर्मू (65) के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12 बजे एलआरपी चौक के पास मकई के खेत में शव देखा। सूचना मिलते ही पौआखाली थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार और एसडीपीओ मंगलेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि मृतक का शव नग्न अवस्था में मिला है। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और गले में कपड़ा बंधा हुआ है। प्राथमिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक शुक्रवार की रात से घर से लापता था और उसका मोबाइल फोन भी बंद था। परिजनों ने उसे काफी खोजा, लेकिन कहीं नहीं मिला। ...