मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मुरादाबाद। वार्ड 15 मऊ में साफ-सफाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। शिकायतों के बाद भी क्षेत्रीय पार्षद समस्याओं का निदान नहीं करवा रहे हैं। यहां रहने वाले नईम रजा, मुस्तकीम, मुशर्रत का कहना है कि नालियों की लंबे समय तक साफ-सफाई नहीं होती है। यदि सफाई हो भी जाए तो मलबा महीनों महीनों तक पड़ा रहता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नगर आयुक्त से पूरे मामले की शिकायत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...