सोनभद्र, जनवरी 7 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर बुधवार को सिवान और मऊ के बीच मैच खेला गया। इस दौरान मऊ ने सिवान को तीन रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 232 रन बनाए, जिसमें कुलदीप चौहान ने शानदार 112 रनों की पारी खेली। अरुण ने19 तथा गौरव ने 16 रन की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए कैफ क्रिकेट सिवान टीम के खिलाड़ी रोहित ने चार तथा गिल ने तीन विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कैफ क्रिकेट एकडमी सिवान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 229 रन बना सकी। जिसमें बिट्टू ने 100 रन की पारी खेली। अरुण ने 21 तथा अरुण चौहान ने 19 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए मऊ के गेंदबाज विवेक और अरुण ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस तरह से मऊ की टीस न...