बलिया, जनवरी 21 -- हल्दी। क्षेत्र पंचायत बेलहरी के हल्दी गांव के पश्चिम टोला बड़ी मस्जिद के पास स्व अभिषेक सिंह (बीरू ) क्रिकेट मेमोरियल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंगलवार को को चितबड़ागांव तथा मऊ की टीम के बीच हुआ। टास जीतकर मऊ के कप्तान ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए चितबड़ागांव की टीम 14 ओवर में 114 रन का स्कोर खड़ा किया। मऊ के गेंदबाज आशीष नेहरा ने दो ओवर में नौ रन देकर चार विकेट चटकाए। जबाव में खेलने उतरी मऊ की टीम ने छह ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर सिकंदर ने आठ छक्कों के साथ 52 रन, मुकेश ने 50 रन बनाए। मैंन ऑफ द मैच मऊ के गेंदबाज आशीष नेहरा को मिला। इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह, कुंवर रणबीर सिंह बब्बू, पूर्व प्रधान कुंवर रणधीर सिंह चिक्कू, मनीष सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...